NPCI द्वारा अपने 29 मार्च के नोटिस में स्पष्ट किया गया कि सिर्फ PPI (प्रीपेड वॉलेट पेमेंट) के माध्यम से पेमेंट करने पर 1.1% के सरचार्ज लगेंगे,जो कि मर्चेंट को वीयर करने होंगे, कस्टमर को परेशान होने की आवश्यकता नही है।
और UPI (बैंक टू बैंक ट्रांसफर) पर कोई भी सरचार्ज नही लगेगा,ये बिलकुल मुफ़्त में होगा जैसा कि पहले होता रहता था।
वही मीडिया और सोशल मीडिया पर ख़बर आयी कि UPI ट्रांजेक्शन 2000/- के ऊपर करने पर 1.1% सरचार्ज लगेगा, जिसको PBI fact चेक के माध्यम से स्पष्ट किया गया कि ऐसी ख़बर फेज और निराधार है, यह मात्र एक अफ़वाह है।



No comments:
Post a Comment