Showing posts with label UPI पेमेंट पर चार्ज / Charges on UPI Payments. Show all posts
Showing posts with label UPI पेमेंट पर चार्ज / Charges on UPI Payments. Show all posts

Wednesday, March 29, 2023

क्या UPI ट्रांजेक्शन पर सरचार्ज लगेगा?

 NPCI द्वारा अपने 29 मार्च के नोटिस में स्पष्ट किया गया कि सिर्फ PPI (प्रीपेड वॉलेट पेमेंट) के माध्यम से पेमेंट करने पर 1.1% के सरचार्ज लगेंगे,जो कि मर्चेंट को वीयर करने होंगे, कस्टमर को परेशान होने की आवश्यकता नही है।

और UPI (बैंक टू बैंक ट्रांसफर) पर कोई भी सरचार्ज नही लगेगा,ये बिलकुल मुफ़्त में होगा जैसा कि पहले होता रहता था।

वही मीडिया और सोशल मीडिया पर ख़बर आयी कि  UPI ट्रांजेक्शन 2000/- के ऊपर करने पर 1.1% सरचार्ज लगेगा, जिसको PBI fact चेक के माध्यम से स्पष्ट किया गया कि ऐसी ख़बर फेज और निराधार है, यह मात्र एक अफ़वाह है।



निष्कर्ष: आज भी UPI पेमेंट जो बैंक लिंक के माध्यम से होगा उसपर कोई भी चार्ज या सरचार्ज नही लगेगा, जो कि NPCI ने अपने 29 मार्च 2023 के नोटिफिकेशन में स्पष्ट कर दिया है।



Latest Published

Dowry, stigma of Socity and Laws related to it: by Rukhsar Khan

  We , daily read in  newspaper and watch news on the tv there are many offence which is daily commited against the women such as rape ,cust...